इंदौर रिपोर्टर संतोष बनोदिया,
इंदौर-मनमाड़ रेल प्रोजेक्ट का काम भी मध्य प्रदेश के हिस्से में जमीन पर नहीं आ पाया, जबकि महाराष्ट्र में इसका काम शुरू हो चुका हैै। इंदौर से मनमाड़ के बीच 268 किलोमीटर में रेल लाइन बिछाई जाना है।

पिछले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने इंदौर के विकास को लेकर सब्जबाग दिखाए। रेल प्रोजेक्टों को समयसीमा में पूरा कराने के वादे किए, लेकिन हकीकत यह है कि पांच साल बीतने के बावजूद प्रोजेक्ट गति नहीं पकड़ पाए। सांसद शंकर लालवानी प्रोजेक्टों को पूरा कराने में नाकाम रहे। वे देरी की अलग-अलग वजह भी गिनाते है।

