भोपाल रिपोर्टर एम तोमर,

केंद्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार के अधीनस्थ और शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। इसी कड़ी में KVS द्वारा पहली कक्षा में एडमिशन लेने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। जिसके तहत, 1 अप्रैल 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है जोकि 15 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी पहली सूची 19 अप्रैल, दूसरी 29 अप्रैल और तीसरी 8 मई को जारी किया जाएगा।

कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं:-

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए कुछ जरूरी दिशा-निर्देश बनाए गए हैं। जिसके तहत क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चों की आयु 6 वर्ष होना अनिवार्य है। उससे कम उम्र के बच्चों का एडमिशन नहीं किया जाएगा। वहीं, 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक कक्षा 2 से लेकर 11वीं क्लास में एडमिशन लिया जाएगा जोकि ऑफलाइन माध्यम से होगा। जिसकी सूची 15 अप्रैल तक जारी की जाएगी। बता दें कि यह आवेदन सीट खाली रहने पर ही लिए जाएंगे।

भोपाल KVS में इतनी सीटें उपलब्ध:-

ऐसे में बच्चों के एडमिशन की राह देख रहे माता-पिता KVS की अधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें। इसमें अपडेट आते ही लिस्ट में अपने बच्चों का नाम देख सकते हैं। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 केंद्रीय विद्यालय है और सभी स्कूल की पहली कक्षा में लगभग 650 सीटें उपलब्ध है। उसके तहत कुल 3250 सीटें उपलब्ध हैं।

ऐसे करें आवेदन:-

इसके लिए सबसे पहले KVS की अधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।

यहां आपको होमपेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।

अब वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म को भरें।

आवेदन को पूरा करने के बाद सबमिट कोड डालें।

जिसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।