भोपाल रिपोर्टर एम तोमर,
- एमपी पुलिस ने बड़ी पहल की डिजिटल के जमाने में सोशल मीडिया के जरिए साइबर क्राइम को करेगी कंट्रोल सोशल स्क्वॉड से जानें कैसे करेगी काम।
डिजिटल युग में डिजिटल क्राइम हेट स्पीच, भ्रामक पोस्ट या फिर डिजिटल फाइनेंशियल क्राइम तेजी से बढ़ रहे हैं। अब इन पर लगाम कसने पुलिस ने भी अपने सोशल स्क्वॉड को तैयार कर रही है। इंदौर पुलिस के इस विशेष स्क्वॉड में सोशल मीडिया के इन्फ्लुएंसर शामिल हैं। यह टीम पुलिस की गतिविधियों को प्रचारित करेगी, वहीं आम जन को साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क भी करेगी। इसके साथ ही अवेयरनेश कैंपेनिंग के अंतर्गत इन्फ्लुएंसर जागरुकता संबंधित पोस्ट भी अपने साइट पर साझा करेंगे।

पुलिस ने इन्फ्लूएंसर्स के साथ बनाई योजना:-
शहर के प्रमुख सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ पुलिस ने एक बैठक की। इसमें सोशल अपराधों से बचाव व जागरुकता अभियान की योजना बनाई। इसमें इन्फ्लूएंसर्स की सलाह भी ली गई।

