महू रिपोर्टर संदीप मौर्य,

  • ना जाए ऐसे डेंजर जॉन में जहां आपको देनी पड़ सकती जान !
  • तालाब, नदी, कुंड में न जाए वहा जाने से बचे, जिससे परिवार रहेगा खुशहाल।

महू, कुंड में नहाने गए एक युवक की मृत्यु हो गई, हैदराबादी निवासी महू पर्यटन स्थल युवक की मौत हो गई अभी बॉडी कौ कुंड में से निकल लिया गया है युवक का नाम मजीद पिता हनीफ निवासी हैदराबादी महू है।

(शाव को कुंड से निकाल लिया, फोटो)

कुंड में करीब 2:00 के आसपास आठ दोस्त साथ में नहाने और इंजॉय करने गए थे उसमें से एक दोस्त की कुंड में डूबने से मौत हो गई थाना प्रभारी, पंचायत सरपंच एवं गांव के लोगों द्वारा शाव को कुंड से निकाल लिया गया है।

(कुंड का फोटो)

पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसलिए कहते हैं कुंड और नदी के आसपास ना जाए जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं और जान गंवानी पड़ती है जिससे परिवार वालों को यहां दुख भुगतना पड़ता है। इसलिए ऐसी जगह पर जाने से बचे।