बुरहानपुर रिपोर्टर योगेश पाटिल,

बुरहानपुर नि.प्र.- रेलवे संघर्ष समिति विगत 12 वर्षो से ट्रेनों के स्टोपेज के लिए संघर्ष कर रही है इसके अंतर्गत सांसद महोदय ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा विभिन्न ट्रेनों के स्टॉप की मांग कर रहे थे इसी के अंतर्गत 6 माह में 3 ट्रेनों स्टोपेज मिला ! अहमदाबाद बरोनी. इलहाबाद अहमदाबाद एवं जयपुर हैदराबाद वाया आकोला ट्रेन की सौगात बुरहानपुर स्टेशन को मिली !समिति सचिव रामकुमार अग्रवाल द्वारा दोपहर 12.30 बजे ट्रेन क्र. 12719 जयपुर हैदराबाद के ड्रायवर एवं लोकोपायलेट का स्वागत कर उन्हें मिठाई वितरित कर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया !

(सांसद के साथ संघर्ष समिति सदस्य फोटो।)

प्रातः 8.30 बजे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा 12720 हैदराबाद जयपुर ट्रेन बुरहानपुर स्टेशन पर रुकी भरी संख्या जिला वासियों ने स्वागत किया ! सांसद ने ड्रायवर एवं लोकोपायलेट को शाल एवं हार पहनाकर स्वागत किया l समिति अध्यक्ष एच ए सुपारीवाला ,उपाध्यक्ष मंसूर सेवक ने उपाध्यक्ष का आभार माना और कहा की कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन गोवा एक्सप्रेस ,पुष्पक गरीबरथ. का स्टोपेज जल्द से जल्द किया जाये एवं कोरोना काल से बंद नागपुर भुसावल शुरू की जाए l कार्यक्रम में समिति सहसचिव विवेक हकीम, उपाध्यक्ष अताउल्ला खान. मक्तूम मिया, मो. मर्चंट, आशा तिवारी. ओमप्रकाश गुप्ता उपसथित थे।

हेमंत मंत्री द्वारा समय समय पर जानकारी मिलती रही ट्रेन के सटापेज में इन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।