बुरहानपुर रिपोर्टर योगेश पाटिल,

  • पुलिया नाले में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर रहवासी परेशान।
  • मामला एमाग्रीद पंचायत का अगर बड़ा हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन?

जिला बुरहानपुर मोहल्ला आज़ाद नगर डॉक्टर मुमताज़ के सामने आर के मेडिकल यहां पर कही दिनों से पुलियाँ टूटी हुई है जिस पर किसी का कोई ध्यान नहीं है वहाँ पर आए दिन उसके कारण हादसे होते नजर आ रहे हैं । पुलिया खराब होने के कारण ऑटो पुलिया के गड्डे में उतर जाते है जिस से ऑटो के अंदर बैठने वाले लोग महिलाए बच्चें ऑटो से बाहर गिर जाते है अगर जरा सा भी संतुलन बिगड़ा तो वहां भी गड्ढे में गिर पढ़ते हैं वही वहा से आने जाने वाले टू वीलर फॉर वीलर वाले सभी को परेशनी होते नजर आती है ।

अगर पंचायत द्वारा यहाँ पुलिया की मरम्मत भी की जाती है तो सामग्री इतनी कमजूर लगाई जाती है जिससे बार-बार आम जनता को यह परेशानी का और मासूम बच्चों को सामना करना पड़ रहा है। अगर पंचायत द्वारा इसकी एक बार सही से मरम्मत की जाती है तो यह परेशानी जड़ से खत्म हो जाएगी।वही कल एक बच्चा पुलिया के नाले के गड्डे में गिर पड़ा उसकी वीडियो भी है और आपको फ़ोटो बताया जा रहा है ।

आप फोटो में देख सकते है.

वहीं रह वासियों की शिकायत है की मुमताज मेडिकल के सामने आर के मेडिकल के पास बार बार पुलिया घटिया क्वालिटी से बना कर पंचायत द्वारा और सब इंजीनियर द्वारा कई बना कर पैसा निकाल लेते है इनपर कार्यवाही नहीं होती. इस प्रकार ऐसे कई भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं वही इस वजह से इस प्रकार की घटना वहां के रहेवासियो को भुगतनी पड़ती है रेवाासियों ने कार्रवाई की मांग।