इंदौर/ बुरहानपुर रिपोर्टर योगेश पाटिल,
बुरहानपुर, आज चौथे दौर अंतिम चरण लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है जिसमें सुबह से ही मतदाताओं में उत्सव दिखाई दे रहा है सभी लोकसभाओं से खबरें ऐसी आ रही है कि सुबह से ही मतदाताओं में मत डालने का उत्सव लगातार जारी है ।

(विसालाड़ समाज, कपाड़िया परिवार ने किया सापरिवार पहले मतदान)
वही समाज की बात कहे तो मालवीय वार्ड में विसालाड़ समाज, कापड़िया परिवार ने सबसे पहले सा परिवार वोट डालने की परंपरा जारी रखी। वहीं इंदौर में भी महापौर ने सा परिवार वोट डालकर मतदाताओं को सुबह सबसे पहले वोट डालने के लिए जागृत किया।

(इंदौर महापौर ने भी सा-परिवार किया वोट।)
आपको बता दे जिला बुरहानपुर में रात से ही मौसम में बदलाव होने के कारण काफी बरसात का भी मौसम बना हुआ है उसके बाद भी वोटरों में मतदान करने का उत्सव नजर आ रहा है जिला प्रशासन ने भी काफी अच्छी व्यवस्था मतदाताओं के लिए की है। जिससे मतदाताओं को कोई भी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ रहा है जिला प्रशासन बधाई के पात्र है।

