इंदौर रिपोर्टर संतोष बनोदिया,
- इस्लामिक स्कॉलर अमान मियां बरकाती 4 दिनी दौरे पर इंदौर पधार रहे है।
इंदौर। मुस्लिम समाज को तालीम, तहज़ीब से जोड़ने के मकसद से खजराना स्थित हज़रत नाहरशाह वली दरगाह पर कल 23 मई की रात 9 बजे (ईशा की नमाज़ बाद) फैज़ाने मारेहरा कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। सुन्नी अइम्मा काउंसिल और नौजवानाने एहले सुन्नत की मिलीजुली कोशिश से होने वाली फैज़ाने मारेहरा कांफ्रेंस में कई धार्मिक हस्तियां शिरकत करेंगी। कांफ्रेंस कॉर्डिनेटर नदीम जागीरदार बरकाती ने जानकारी देते हुए बताया कि कांफ्रेंस में शिरकत करने के लिए मारहेरा शरीफ अलीगढ़ से हुज़ूर ताजुल मशाईख़ सरकार अमीन-ए-मिल्लत हज़रत अमान मियां बरकाती साहब सोमवार शाम विमान द्वारा इंदौर तशरीफ़ लाये।

अगवानी पर स्वागत :-
इंदौर एयरपोर्ट पर समाजजनों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया। वे मारहरा शरीफ़ स्थित खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशीन भी हैं। कांफ्रेंस कोऑर्डिनेटर नदीम जागीरदार बरकाती ने बताया धार्मिक स्कॉलर हज़रत अमान मियां बरकाती साहब इंदौर में विभिन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। खजराना स्थित हज़रत नाहरशाह वली दरगाह पर कल 23 मई को फैजाने मारेहरा कांफ्रेंस में बतौर ख़ास मेहमान शिरकत करेंगे। मुबारकपुर आजमगढ़ यूपी से जामिया अशरफिया के शैखुल हदीस मुफ़्ती निज़ामउद्दीन मिस्बाही साहब भी मुखातिब होंगे।
अलीगढ़ के सलमान रज़ा क़ादरी साहब की खास तकरीर होगी:-
शहर काजी इशरत अली साहब भी शिरकत करेंगे। मुफ़्ती-ए-,मालवा मौलाना नूरुल हक़ नूरी साहब कांफ्रेंस की सदारत फरमाएंगे। फैज़ाने मारेहरा कांफ्रेंस ऑर्गेनाइज़िंग कमेटी से जुड़े साबिर बरकाती,नदीम जागीरदार बरकाती, इदरीस बरकाती, क़ासिम बरकाती, सय्यद शेर अली बरकाती, नौशाद बरकाती, रईस बरकाती, हशमत नूरानी, सईद बरकाती ने मुस्लिम समाज से कांफ्रेंस में ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शिरकत करने की अपील की है।

