बुरहानपुर रिपोर्टर योगेश पाटिल,

जिले में परिवहन ऑफिस और परिवहन चेक पोस्ट शाहपुर फटा का पर्वतन हमला होते हुए भी अवैध रूप से संचालित ओवरलोड वाहनों का विभाग संचालन हो रहा है।

जिले में महाराष्ट्र सीमा से मध्य प्रदेश में आने वाली यात्री वाहन और मालयान वाहन राजस्व का अपवचन कर विभिन्न ग्रामीण मांगों का उपयोग कर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते रहते हैं उक्त वाहनों के पास वाहन संबंधित दस्तावेजों तथा परमिट, फिटनेस, पीयूसी,l सर्टिफिकेट, बीमा आदि के न होने या समाप्त होने की स्थिति में तथा भारवाही वाहनों का ओवरलोड होने की स्थिति में विचलित मार्गो जैसे जलगांव जामोद से जस्वन्दी मार्ग तथा महाराष्ट्र के अंतुली फटे जैसे ग्रामीण मार्गों का उपयोग कर मध्य प्रदेश में प्रवेश कर मध्य प्रदेश शासन एवं परिवहन विभाग को राजस्व की स्थिति हानि पहुंचा रहे हैं कुछ दिनों पूर्व ही जसोंदी से जलगांव/जामोद मार्ग पर करोली घाट पर यात्रियों की भरी एक बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई थी।

इसके बावजूद परिवहन चेकपोस्ट का प्रवर्तन अमला कुंभ करनी की नींद सो रहा है उक्त वाहनों द्वारा ग्रामीण मार्गों का उपयोग करने से ग्रामीण सड़कों को भी हनी हो रही है यह भी देखा जा रहा है कि छोटे भारयान जैसे पिकअप, आईसर वाहनों में और अधिक सवारी बैठाकर वे परिवाहन करते रहते हैं जिससे फलस्वरुप जनहानि की आशंका हमेशा बनी रहती है उक्त अवैध रूप से संचालित वाहनों को रोकने के लिए प्रवर्तन हमले को कार्रवाई करना सुनिशिचत करना चाहिए जिससे जनहानि की आशंकाओं तथा मध्य प्रदेश शासन को प्राप्त होने वाले राजस्व हनी नुकसान को रोका जा सकता है।